पुलिस उपायुक्त ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:55 IST2021-02-03T22:55:49+5:302021-02-03T22:55:49+5:30

Deputy Commissioner of Police filed a defamation complaint against Arnab Goswami | पुलिस उपायुक्त ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

पुलिस उपायुक्त ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

मुंबई, तीन फरवरी मुंबई के एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कवरेज को लेकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बुधवार को मानहानि की शिकायत दायर की।

डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे द्वारा सत्र अदालत में दायर की गई शिकायत में एआरजी आउटलाइर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है जो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की मालिक है। इसमें इसके निदेशकों में से एक के रूप में गोस्वामी की पत्नी का भी नाम है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ ट्वीट थे जिनमें त्रिमुखे को गलत रूप से पेश किया गया। उन्होंने इस बारे में महाराष्ट्र सरकार को लिखा था। राज्य के गृह विभाग ने (शिकायत दायर करने के लिए) अपनी स्वीकृति दे दी है।’’

शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से संबंधित खबरों की कवरेज के दौरान गोस्वामी ने ‘‘अत्यंत झूठे’’, ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ और मानहानिकारक बयान दिए।

संपर्क किए जाने पर गोस्वामी के वकील ने कहा कि उन्हें इस शिकायत के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Commissioner of Police filed a defamation complaint against Arnab Goswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे