पंजाब पुलिस में गैर पंजाबियों की भर्ती पर उपमुख्यमंत्री रंधावा ने पुलिस प्रमुख से मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: November 3, 2021 06:28 PM2021-11-03T18:28:30+5:302021-11-03T18:28:30+5:30

Deputy Chief Minister Randhawa sought a report from the police chief on the recruitment of non-Punjabis in Punjab Police | पंजाब पुलिस में गैर पंजाबियों की भर्ती पर उपमुख्यमंत्री रंधावा ने पुलिस प्रमुख से मांगी रिपोर्ट

पंजाब पुलिस में गैर पंजाबियों की भर्ती पर उपमुख्यमंत्री रंधावा ने पुलिस प्रमुख से मांगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, तीन नवंबर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को पुलिस प्रमुख को नियमों की अनदेखी कर पुलिस बल में की गयी गैर पंजाबियों की कथित भर्ती पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा।

रंधावा का यह निर्देश मीडिया में आयी उन खबरों के आलोक में आया है जिनमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार एवं राजस्थान जैसे अन्य राज्यों के लोग पंजाब पुलिस में भर्ती हैं।

गृह विभाग भी संभाल रहे रंधावा ने पुलिस महानिदेशक इकबालप्रीत सिंह सहोता को इस मामले से जुड़े सभी तथ्य पेश करने को कहा है।

एक सरकारी बयान के अनुसार रंधावा ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और उसपर तत्काल कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने पुलिस प्रमुख से सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

बयान के मुताबिक उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले के तह तक जाएगी एवं यदि कानून का कोई उल्लंघन पाया जाता है तो ‘कठोर से कठोरतम’ कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Chief Minister Randhawa sought a report from the police chief on the recruitment of non-Punjabis in Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे