कर्नाटक में छह अगस्त को मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:02 IST2021-08-05T21:02:58+5:302021-08-05T21:02:58+5:30

Departments will be allotted to ministers in Karnataka on August 6: CM | कर्नाटक में छह अगस्त को मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री

कर्नाटक में छह अगस्त को मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, पांच अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि नई कैबिनेट में शामिल किए गए 29 मंत्रियों को शुक्रवार को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा।

बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, “ विभागों का आवंटन कल पूरा हो जाएगा।” मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के करीब हफ्तेभर बाद बुधवार को उन्होंने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था और 29 मंत्रियों को शामिल किया था। इस विस्तार में उन्होंने बी.एस येदियुरप्पा सरकार में शामिल 23 लोगों को मंत्री बनाया था जबकि छह नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी है।

जहां कुछ मंत्री पिछली कैबिनेट में अपने पास मौजूद विभाग ही वापस मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कुछ मंत्री बड़े विभाग पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह किसी विशिष्ट विभाग की इच्छा नहीं रखते हैं और मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व के फैसले को मानेंगे। उनके पास जल संसाधन, ऊर्जा और राजस्व विभाग रह चुके हैं। वह येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे।

मंत्री प्रभु चौहान ने कहा कि वह पशुपालन विभाग को वापस लेना चाहते है ताकि "गौमाता" की सुरक्षा के लिए काम करते रहे। पिछली सरकार में उनके पास यही विभाग था।

उन्होंने कहा, “विभाग में आधा काम हुआ है, मंत्री के रूप में मैंने गोहत्या विरोधी कानून पेश किया, हम गौशालाएं, पशु हेल्पलाइन स्थापित कर रहे हैं, इसलिए पशुपालन विभाग मेरी प्राथमिकता है। लेकिन अगर मुझे कोई और विभाग दिया गया तो मैं काम करूंगा।”

पिछली सरकार में कृषि विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री बी .सी. पाटिल ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार भी उन्हें राज्य का कृषि मंत्री बनाया जाए क्योंकि विभाग में और काम करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Departments will be allotted to ministers in Karnataka on August 6: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे