जल्दी काउंसलिंग की मांग के साथ दंत चिकित्सक न्यायालय पहुंचे

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:23 IST2021-06-28T20:23:59+5:302021-06-28T20:23:59+5:30

Dentists reached court with demand for early counseling | जल्दी काउंसलिंग की मांग के साथ दंत चिकित्सक न्यायालय पहुंचे

जल्दी काउंसलिंग की मांग के साथ दंत चिकित्सक न्यायालय पहुंचे

नयी दिल्ली, 28 जून नौ दंत चिकित्सकों ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि एनईईटी-एमडीएस दाखिला के लिए काउंसलिंग की तारीखें जल्दी घोषित की जाए। यह प्रवेश परीक्षा पिछले साल 16 दिसंबर को हुयी थी।

डेंटल सर्जरी में स्नातक (बीडीएस) की डिग्री रखने वाले ये दंत चिकित्सक मास्टर पाठ्यक्रम (एमडीएस) में प्रवेश के लिए 16 दिसंबर 2020 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे।

वकील तन्वी दुबे के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि ये दंत चिकित्सक एनईईटी-एमडीएस, 2021 के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा में एमसीसी द्वारा किए गए “अन्यायपूर्ण और अनिश्चिकालीन देरी” को चुनौती दे रहे हैं।

यह याचिका इसी सप्ताह के दौरान सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि एमसीसी को एनईईटी-एमडीएस 2021 के लिए अलग काउंसलिंग आयोजित करने का निर्देश दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dentists reached court with demand for early counseling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे