वाहन से टक्कर मार कर फरार होने के मामले में दंत चिकित्सक गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 1, 2020 06:44 PM2020-12-01T18:44:25+5:302020-12-01T18:44:25+5:30

Dentist arrested in case of collision with vehicle | वाहन से टक्कर मार कर फरार होने के मामले में दंत चिकित्सक गिरफ्तार

वाहन से टक्कर मार कर फरार होने के मामले में दंत चिकित्सक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय इलाके में 17 नवंबर को 38 वर्षीय महिला को सड़क पार करते समय अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मारकर फरार होने के आरोपी दंत चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पंकज सुधाकर (42) पेशे से दंत चिकित्सक है और कालकाजी एक्सटेंशन में रहता है जबकि उसका क्लीनिक साकेत में है।

उन्होंने बताया कि घटना 17 नवंबर की रात उस समय हुई जब महिला सड़क पार कर रही थी और तभी तेजी से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि सुधाकर हादसे में घायल महिला को सड़क पर ही खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को एम्स ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘ मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना) और धारा-304ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी।’’

अधिकारी ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने टक्कर मारने वाली होंडा सिटी कार की पहचान की और कार चालक को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘ जांच के दौरान पता चला कि हादसे के वक्त आरोपी तेज गति से कार चला था। उसे गिरफ्तार कर, कार को जब्त कर लिया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि पीड़िता गुरुग्राम में एक निजी बैंक में काम करती थी और लाडो सराय स्थित पीजी में रहती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dentist arrested in case of collision with vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे