सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद विदेशी युवती ने पंजाबी युवक से की शादी, पति को नशे के चंगुल से बचाकर पेश की मिसाल
By बलवंत तक्षक | Updated: August 23, 2019 08:29 IST2019-08-23T08:29:52+5:302019-08-23T08:29:52+5:30
डेनमार्क की कैटलीन ने पंजाबी लड़के से शादी की, लेकिन वह नशे का आदी था। इसके लिए कैटलीन ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की बल्कि उसका नशा छुड़ाया और एक मिसाल पेश की।

Demo Pic
प्रेम का रंग सबसे गाढ़ा होता है, यह डेनमार्क की युवती कैटलीन ने साबित कर दिखाया है. कैटलीन को उसके प्रेमी मलकीत सिंह ने बता दिया था कि वह नशे का आदी है. फिर भी उससे शादी रचाने के लिए कैटलीन न केवल पंजाब आई, बल्कि अपने प्यार के बलबूते मलकीत को नशे के दलदल से बाहर खींचने में भी कामयाब रही. कैटलीन को अपने प्यार पर भरोसा था. इसी भरोसे की बदौलत उसने अपने पति को नशे के चंगुल से बचाकर एक मिसाल पेश की है.
कैटलीन ने इसके लिए विशेष तौर पर पंजाब में गुरदासपुर के रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र और फतेहगढ़ चूडि़यां पुलिस का आभार जताया है. नशे की वजह से रिश्ता तोड़ने को जायज नहीं मानने वाली कैटलीन का कहना है, नशे में ग्रस्त व्यक्ति को प्यार की जरूरत होती है. ऐसे में हम सभी को मिलकर नशे के खात्मे के लिए आगे आना चाहिए.
कैटलीन कहती हैं, उनके प्यार की बुनियाद सच है, क्योंकि सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के दौरान ही मलकीत सिंह ने उसे नशे का आदी होने के बारे में बता दिया था. कैटलीन कहती हैं, मलकीत के सच से न केवल मैं प्रभावित हुई, बल्कि उसे अपना जीवन साथी बनाकर नशे के दलदल से बाहर निकालने का फैसला भी कर लिया और आज सचमुच ऐसा कर दिखाया है.
लोग जहां अपने नशेड़ी रिश्तेदारों और दोस्तों से नाता तोड़ लेते हैं, वहीं डेनमार्क की कैटलीन ने जो किया, उसे सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. गुरदासपुर के मलकीत सिंह से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और फिर प्यार हो गया.
कैटलीन लगातार अपने पति के साथ परछाई की तरह लगी रहीं और सात समंदर पार कर पंजाब आकर उसे नशे के दलदल से बाहर निकाल लिया.