इंदौर में 22 नये मामलों के साथ डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा
By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:56 IST2021-09-21T19:56:32+5:302021-09-21T19:56:32+5:30

इंदौर में 22 नये मामलों के साथ डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा
इंदौर, 21 सितंबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 22 नये मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 307 पर पहुंच गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने मंगलवार को बताया कि डेंगू के 22 नये मरीजों में पांच बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 307 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में पिछले 22 दिन से सिलसिलेवार इजाफा दर्ज किया जा रहा है और इस बीमारी की रोकथाम के लिए मच्छरों एवं उनके लार्वा को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।