इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:22 IST2021-09-13T18:22:49+5:302021-09-13T18:22:49+5:30

Dengue outbreak increased in Indore, 29 more patients found within 48 hours | इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले

इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले

इंदौर, 13 सितंबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर 29 नये मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 151 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि तमाम संबंधित विभागों के तालमेल से शहर की सभी झुग्गी बस्तियों में अगले 15 दिन तक डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मच्छरों तथा उनके लार्वा को नष्ट किया जाएगा और स्थानीय नागरिकों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 151 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue outbreak increased in Indore, 29 more patients found within 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे