अनुच्छेद 370: अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

By भाषा | Published: August 7, 2019 01:52 PM2019-08-07T13:52:43+5:302019-08-07T13:52:43+5:30

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र से इस विवादित मुद्दे के समाधान के लिये दखल देने की मांग की।

Demonstration outside the Indian Embassy in the US over the Kashmir issue | अनुच्छेद 370: अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

अनुच्छेद 370: अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के खिलाफ यहां भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय समेत मुस्लिम अधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र से इस विवादित मुद्दे के समाधान के लिये दखल देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर अमेरिकी-इस्लामिक संबंधों की परिषद (सीएआईआर) के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवाद ने कहा, "कश्मीर के लोग आजादी, अपने अधिकारों और न्याय के हकदार हैं।" अवाद ने कहा, "कश्मीर घाटी में मानवीय संकट पनप रहा है।

विदेश मंत्रालय को भारत सरकार से तुरंत संरक्षित दर्जे को बहाल करने, कर्फ्यू हटाने और शांतिपूर्ण वार्ता शुरू करने का आग्रह करना चाहिये।" कश्मीर के अलगगाववादी नेता गुलाम नबी फई ने शनिवार को भारतीय दूतावास और व्हाइट हाउस के सामने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। फई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर लॉबिंग करने के आरोपों में अमेरिका की संघीय जेल में सजा काट चुके हैं। 

Web Title: Demonstration outside the Indian Embassy in the US over the Kashmir issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे