परिसीमन आयोग के सुझावों के विरोध में पीएजीडी का प्रदर्शन, जम्मू कश्मीर की जनता के खिलाफ साजिश: भाजपा

By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:42 IST2021-12-22T15:42:43+5:302021-12-22T15:42:43+5:30

Demonstration of PAGD against the suggestions of the Delimitation Commission, a conspiracy against the people of Jammu and Kashmir: BJP | परिसीमन आयोग के सुझावों के विरोध में पीएजीडी का प्रदर्शन, जम्मू कश्मीर की जनता के खिलाफ साजिश: भाजपा

परिसीमन आयोग के सुझावों के विरोध में पीएजीडी का प्रदर्शन, जम्मू कश्मीर की जनता के खिलाफ साजिश: भाजपा

जम्मू, 22 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बुधवार को कहा कि परिसीमन आयोग के सुझावों पर पीएजीडी द्वारा एक जनवरी को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन जनता के खिलाफ एक ‘‘षड़यंत्र’’ है।

केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा सीटों के सीमांकन के लिए गठित परिसीमन आयोग ने अपने ‘पेपर-1’ में जम्मू क्षेत्र के वास्ते छह अतिरिक्त सीटें और कश्मीर के वास्ते एक अतिरिक्त सीट का प्रस्ताव दिया है। आयोग ने इस पर नयी दिल्ली में अपने पांच सदस्यों- नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन सांसदों और भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों के साथ सोमवार को चर्चा की थी।

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोग गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) और कांग्रेस का ‘‘नाटक’’ देख रहे हैं और उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान माकूल जवाब देंगे। पीएजीडी ने मंगलवार को कहा था कि परिसीमन आयोग के सुझाव ‘‘विभाजनकारी और अस्वीकार्य’’ हैं।

इसके साथ ही गठबंधन ने आयोग के सुझावों के विरोध में एक जनवरी को श्रीनगर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। रैना ने कहा कि परिसीमन आयोग ने निर्वाचन आयोग के समर्थन से ईमानदारी के साथ अपने सुझाव दिए जो वंचित समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कठिन परिश्रम के बाद तैयार किये गए हैं।

रैना ने कहा, ‘‘हालांकि यह नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा है जिन्होंने तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य पर 70 साल तक शासन किया और समाज के कई वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा।’’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएजीडी का विरोध शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर केंद्र के लोगों के खिलाफ एक षड्यंत्र है। रैना ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के लोग परिसीमन आयोग के सुझावों और भाजपा नीत सरकार से खुश हैं जिसने उन्हें उनके अधिकार दिलाये।

रैना ने नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री पर उनके शासनकाल में ‘‘वंचित समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने में विफल रहने’’ का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of PAGD against the suggestions of the Delimitation Commission, a conspiracy against the people of Jammu and Kashmir: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे