महाराष्ट्र के लातूर जिले में नगर निगम के कर्मियों और सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को ठाणे शहर की सहायक नगर आयुक्त पर बर्बर हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ठाणे की सहायक नगर आयुक्त (एएमसी) कल्पिता पिम्पले मुंबई से लगे इस शहर में सोमवार को अतिक्रमण रोधी अभियान चला रही थीं, इसी दौरान एक फेरीवाले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी तीन ऊंगलियां कट गई और सिर पर भी चोट आई। हमलावर अमर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लातूर में नगर परिषद, लातूर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी बांहों पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया और पिम्पले पर हमले की निंदा की । प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बाद में जिला अधिकारी पृथ्वीराज बीपी को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।