Dombivli MIDC Fire: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर बुझाई

By आकाश चौरसिया | Published: June 12, 2024 02:28 PM2024-06-12T14:28:30+5:302024-06-12T14:47:21+5:30

Thane Fire Break Out: महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र में आने वाले डोंबिवली क्षेत्र में MIDC फेज-2 में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। हालांकि, मौके पर दमकल कर्मी पहुंचने में कामयाब रहे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Thane Fire Break Out in chemical factory Thane fire tenders reached spot and extinguished it | Dombivli MIDC Fire: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर बुझाई

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsमाहाराष्ट्र के ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन, इस प्रक्रिया में दमकल कर्मियों को करीब 1 घंटे लगे

Dombivli MIDC Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित डोंबिवली में MIDC फेज-2 क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक बाहर नहीं आ सका है। 

इस मामले पर ठाणे डीसीपी कल्याण, सचिन गुंजाल ने कहा, केमिकल कंपनी में सुबह 10:30 बजे अचानक से आग लग गई। आग बगल की केमिकल कंपनी में भी फैल गई। फिलहाल हमनें पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब लगी आग को बुझाने का कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार, लगी आग को घंटे के अंदर नियंत्रण पा लिया गया है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक, हमें कंपनी के प्रशासन के जरिए इस बात की जानकारी पता चली, ये भी बताया गया कि कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं है। 

आग पर काबू पाने का काम जारी
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन दमकल गाड़ियां और एक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

पिछले महीने फैक्ट्री में विस्फोट 
यह यूनिट अमुदन केमिकल्स के पास स्थित है, जहां 23 मई को हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। निकम ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) इलाके में स्थित फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई।

Web Title: Thane Fire Break Out in chemical factory Thane fire tenders reached spot and extinguished it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे