Dombivli MIDC Fire: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर बुझाई
By आकाश चौरसिया | Updated: June 12, 2024 14:47 IST2024-06-12T14:28:30+5:302024-06-12T14:47:21+5:30
Thane Fire Break Out: महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र में आने वाले डोंबिवली क्षेत्र में MIDC फेज-2 में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। हालांकि, मौके पर दमकल कर्मी पहुंचने में कामयाब रहे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
Dombivli MIDC Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित डोंबिवली में MIDC फेज-2 क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक बाहर नहीं आ सका है।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली में MIDC फेज दो क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/GUM1K8ijZM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
इस मामले पर ठाणे डीसीपी कल्याण, सचिन गुंजाल ने कहा, केमिकल कंपनी में सुबह 10:30 बजे अचानक से आग लग गई। आग बगल की केमिकल कंपनी में भी फैल गई। फिलहाल हमनें पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब लगी आग को बुझाने का कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार, लगी आग को घंटे के अंदर नियंत्रण पा लिया गया है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक, हमें कंपनी के प्रशासन के जरिए इस बात की जानकारी पता चली, ये भी बताया गया कि कोई भी फैक्ट्री के अंदर नहीं है।
#WATCH | Thane, Maharashtra: DCP Kalyan, Sachin Gunjal says, "A fire broke out in a chemical company around 10:30 AM. The fire spread to the adjacent chemical company too. We have evacuated the whole area. The efforts to douse the fire are underway... According to the fire… https://t.co/CgBU4bt0PJpic.twitter.com/NweU7w0diq
— ANI (@ANI) June 12, 2024
आग पर काबू पाने का काम जारी
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन दमकल गाड़ियां और एक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
पिछले महीने फैक्ट्री में विस्फोट
यह यूनिट अमुदन केमिकल्स के पास स्थित है, जहां 23 मई को हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। निकम ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) इलाके में स्थित फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई।