यूपी: मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में फिर हुआ प्रदर्शन, बढ़ाई गई इलाके की सुरक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 07:28 AM2023-05-18T07:28:49+5:302023-05-18T07:37:20+5:30

इसी बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता पप्पू शर्मा ने अपने साथियों के साथ उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि एक समुदाय के लोगों ने तिलहर कस्बे का घेराव कर उसे बंधक बना लिया जिसके चलते नगर के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Demonstration again against objectionable remarks Mohammad Saheb up shahjahanpur district security area increased | यूपी: मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में फिर हुआ प्रदर्शन, बढ़ाई गई इलाके की सुरक्षा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कारने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में इलाके में सुरक्षा को बढ़ाई गई है।मामले में पुलिस की धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी हुई है।

लखनऊ: पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में शाहजहांपुर जिले के तिलहर कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों के प्रदर्शन के कारण बुधवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के डभौरा गांव में 14 मई को वरुण धवन नामक एक युवक ने फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। 

एसपी ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मंगलवार की रात समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आज फिर लोग कस्बे में इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पर पहुंची। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए लोगों को वापस जाने के लिए समझाया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने लोगों से अपने घर लौटने की अपील की। 

विहिप ने किया है यह दावा

काफी समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए। इसी बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता पप्पू शर्मा ने अपने साथियों के साथ उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि एक समुदाय के लोगों ने तिलहर कस्बे का घेराव कर उसे बंधक बना लिया जिसके चलते नगर के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। 

धर्मगुरुओं के साथ थाने में हुई है बैठक

ऐसे में समुदाय विशेष के जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बहरहाल, आज के घटनाक्रम से तिलहर कस्बे में तनावपूर्ण शांति व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन ने धर्मगुरुओं के साथ थाने में बैठक की तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) त्रिभुवन ने बताया कि तिलहर कस्बे में एक कंपनी पीएसी तथा कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस तथा प्रशासन बराबर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कस्बे में चौराहों पर पुलिस तथा पीएसी लगाई गई है तथा कस्बे में बराबर गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी की बहन की आज शादी है और वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 
 

Web Title: Demonstration again against objectionable remarks Mohammad Saheb up shahjahanpur district security area increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे