8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की दूसरी बरसी पर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि अर्थव्यस्था की कमर तोड़ने वाले फैसले के लिए पीएम मोदी माफी मांगे। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री 2 साल पहले 8 नवंबर को खड़े हुए और राष्ट्र को संबोधित करते हुए 16.99 लाख करोड़ रुपये की नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया।'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'नोटबंदी के तीन कारण बताए जा रहे थे- कालाधन, जाली नोट और आतंकवादियों की फंडिंग। लेकिन दो साल बाद एक भी उद्देश्य पूरा हुआ नहीं लगता। कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में सड़क पर उतरकर 2016 के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।'
08 Nov, 18 11:54 AM
वित्त मंत्री ने गिनाए नोटबंदी के फायदे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा इससे व्यक्तिगत आयकर संग्रह में बड़ा लाभ हुआ है। कॉर्पोरेट कर संग्रह में भी बीते सालों की तुलना में बढोतरी हुई है। प्रत्यक्ष कर संग्रह में नोटबंदी के चलते बढोतरी हुई है।
08 Nov, 18 11:40 AM
भारत को महंगी पड़ी नोटबंदीः शशि थरूर
08 Nov, 18 11:26 AM
समय के साथ नोटबंदी से उकरे घाव और बढ़ते जा रहे हैं
नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, नोटबंदी का प्रभाव भारत के हर एक व्यक्ति पर पड़ा, चाहे वो किसी भी उम्र के रहे हो, किसी धर्म, किसी जाति, किसी व्यवसाय या संप्रदाय के हो। यह सच है कि समय के साथ घाव भर जाते हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नोटबंदी के मामले में समय के साथ-साथ घाव और बढ़ता जा रहा है।
08 Nov, 18 10:28 AM
कांग्रेस ने नोटबंदी को बताया मोदी निर्मित आपदा
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नोटबंदी को लेकर पीएएम मोदी पर हमला बोला। एक ट्वीट में लिखा- अब जब लगभग सभी पुराने नोट रिजर्व बैंक के पास जमा हो गए हैं, तो आवश्यक है कि मोदी जी इस "स्व-निर्मित आपदा" के लिए देशवासियों से माफी मांगें।
08 Nov, 18 09:10 AM
भारत को महंगी पड़ी नोटबंदीः शशि थरूर
08 Nov, 18 08:47 AM
भाई...बहनों! आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट....
दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को रात आठ बजे दूरदर्शन के जरिए देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया। नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई।
08 Nov, 18 08:48 AM
देश में बना था अफरा-तफरी का माहौल
इससे कुछ दिन देश में अफरातफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। बाद में 500 और 2000 के नये नोट जारी किए गए। सरकार ने ऐलान किया कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है।