अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति पर काला रंग छिड़का

By भाषा | Published: January 31, 2019 04:11 PM2019-01-31T16:11:18+5:302019-01-31T16:11:18+5:30

तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए। कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं।

Demolition in America's Swaminarayan temple, black color sprinkled on idol | अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति पर काला रंग छिड़का

अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति पर काला रंग छिड़का

अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है।

लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार की रात से मंगलवार के बीच यह घटना हुई।

पुलिस के अनुसार, अभी तक मामले में किसी पर कोई संदेह नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है।

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए। कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं।

केंटुकी के लुइसविले में रहने वाला भारतीय-अमेरिका समुदाय इस घटना से सकते में है।

अधिकारी मामले को घृणा अपराध मानकर इसकी जांच कर रहे हैं।

घटना की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने शहर के लोगों से ऐसे घृणा अपराधों के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

बुधवार को मौका मुआयना करने के बाद फिशर ने कहा कि जब भी हम घृणा या कट्टरपंथ देखेंगे, उसके खिलाफ खड़े होंगे।


 

Web Title: Demolition in America's Swaminarayan temple, black color sprinkled on idol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे