कोविड वैक्सीन की सुलभ और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग

By भाषा | Updated: April 28, 2021 23:23 IST2021-04-28T23:23:25+5:302021-04-28T23:23:25+5:30

Demand to take necessary steps to ensure accessible and adequate availability of Kovid vaccine. | कोविड वैक्सीन की सुलभ और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग

कोविड वैक्सीन की सुलभ और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग

रायपुर, 28 अप्रैल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड वैक्सीन की राज्य में सुलभ और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है।

बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की दो करोड़ 90 लाख आबादी में एक आकलन के अनुसार लगभग एक करोड़ 30 लाख लोग 18-44 वर्ष आयु समूह के हैं, जिन्हें कुल दो करोड़ 60 लाख डोज़ लगनी है। 45 से अधिक आयु के 58.7 लाख लोगों में से 72 फीसदी का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य में फ्रंट लाइन वर्कर को मिलाकर अब तक 47.7 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक और छह लाख 34 हजार लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है ।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हम प्रतिदिन तीन लाख डोज़ टीका लगाने की क्षमता रखते हैं। चूंकि हम टीकाकरण की आदर्श व्यवस्था छत्तीसगढ़ में बनाना चाहते हैं, इसलिये टीके की उपलब्धता, मूल्य आदि के संबंध में अत्यावश्यक जानकारियों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को पत्र लिखा गया था। अब तक सिर्फ भारत बायोटेक ने ईमेल के माध्यम से लिखित में हमें अवगत कराया है कि हमारे द्वारा आदेशित 25 लाख डोज को-वैक्सीन की आपूर्ति जुलाई 2021 के अंत तक करने का प्रयास किया जाएगा।

बघेल ने कहा है कि भारत बायोटेक द्वारा सिर्फ 25 लाख खुराक उपलब्ध कराने के लिए तीन महीने का समय मांगा गया है तब हमें आवश्यक वैक्सीन डोज प्राप्त करने में पूरा वर्ष निकल जाएगा जो कि टीकाकरण को विफल भी कर सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पत्र में अनुरोध किया है कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना तथा उसके व्यावहारिक अमल की पद्धति से राज्यों को अवगत कराया जाए। साथ ही सभी राज्यों में टीके का आबंटन जनसंख्या तथा पॉजिटिविटी दर को ध्यान में रखते हुए किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to take necessary steps to ensure accessible and adequate availability of Kovid vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे