विधायक आवासों में लकड़ी और कोयले से चलने वाले चूल्हे उपलब्ध कराने की मांग

By भाषा | Updated: September 8, 2021 11:27 IST2021-09-08T11:27:37+5:302021-09-08T11:27:37+5:30

Demand to provide wood and coal stoves in MLA residences | विधायक आवासों में लकड़ी और कोयले से चलने वाले चूल्हे उपलब्ध कराने की मांग

विधायक आवासों में लकड़ी और कोयले से चलने वाले चूल्हे उपलब्ध कराने की मांग

लखनऊ, आठ सितंबर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य दीपक सिंह ने रसोई गैस के बढ़ते दाम के विरोध में राजधानी लखनऊ स्थित बहुखंडीय मंत्री आवास के विभिन्न खंडों में लकड़ी और कोयले से खाना बनाने के लिए चूल्हे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

सिंह ने बुधवार को लखनऊ के डाली बाग स्थित बहुखंडीय मंत्री आवास के व्यवस्था अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि परिसर में स्थित तीनों खंडों के घरों में लकड़ी और कोयले से खाना बनाने के चूल्हे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत के मुकाबले लकड़ी और कोयला काफी सस्ता है। उन्होंने कहा कि इससे 500 रुपये में महीने भर काम चल जाएगा जबकि 975 रुपये का गैस सिलेंडर प्रतिमाह दो बार खरीदना पड़ता है।

सिंह ने पत्र में दावा किया कि बहुखंडीय मंत्री आवास के ए, बी तथा सी ब्लॉक में रह रहे ज्यादातर विधायक यही चाहते हैं, इसलिए इस मामले में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस रसोई गैस सिलेंडर के चढ़ते दामों का लगातार विरोध कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to provide wood and coal stoves in MLA residences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे