दिल्ली में बिजली की मांग मौसम के उच्च स्तर 5268 मेगावाट पर पहुंची, जानें इससे पहले कब इतनी बिजली की मांग बढ़ी

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:42 AM2020-05-26T04:42:53+5:302020-05-26T04:42:53+5:30

इससे पहले दिसंबर माह में ठंड की वजह से हिटर आदि इस्तेमाल करने के कारण बिजली की मांग 5,298 मेगावाट के अब तक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी थी।

Demand for power reached a high of 5268 MW during lockdown in Delhi | दिल्ली में बिजली की मांग मौसम के उच्च स्तर 5268 मेगावाट पर पहुंची, जानें इससे पहले कब इतनी बिजली की मांग बढ़ी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपिछले साल गर्मी दिनों में दिल्ली में बिजली की उच्चतम मांग 7,409 मेगावाट रही थी। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने रविवार को 1,493 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की।

नयी दिल्लीभीषण गर्मी और लू की लपटों से तपती दिल्ली में रविवार रात को बिजली की मांग चालू मौसम के उच्चतम स्तर 5,268 मेगावाट पर पहुंच गयी। बिजली वितरण कंपनियों ने सोमवार को कहा कि रविवार रात 11 बजे के बाद दिल्ली में 5,268 मेगावाट बिजली की मांग थी।

पिछले साल 24 मई को बिजली की मांग 5,094 मेगावाट थी। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल मई 2019 में बिजली की सबसे अधिक मांग 31 मई को 6,461 मेगावाट दर्ज की गयी थी। यह इस महीने में पहली बार पिछले साल मई के किसी दिन के मुकाबले सबसे अधिक बिजली की मांग रही। वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने क्रमश: 2,448 और 1,227 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की।

पिछले साल दिल्ली में बिजली की उच्चतम मांग 7,409 मेगावाट रही थी। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने रविवार को 1,493 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की।  

बता दें कि इससे पहले दिसंबर माह में ठंड की वजह से हिटर आदि यूज करने के कारण बिजली की मांग लगभग इतनी ही पहुंच गई थी। 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का 118 साल का रिकार्ड टूटने के साथ ही सोमवार को बिजली की मांग भी 5,298 मेगावाट के अब तक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी थी।

बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. और बीएसईएस ने अपने-अपने क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के इस रिकार्ड मांग को पूरा करने का दावा किया था। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के अनुसार दिल्ली में बिजली मांग सोमवार की सुबह 10.26 मिनट पर रिकार्ड 5,298 मेगावाट पर पहुंच गयी थी। इससे पहले राजधानी में जनवरी 2019 में सर्वाधिक मांग 4,800 मेगावाट रिकार्ड की थी।

Web Title: Demand for power reached a high of 5268 MW during lockdown in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे