दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री ने एक नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की

By भाषा | Published: July 31, 2021 08:56 PM2021-07-31T20:56:59+5:302021-07-31T20:56:59+5:30

Delhi's Women and Child Development Minister launched a drug de-addiction center | दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री ने एक नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री ने एक नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 31 जुलाई दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को एक नशामुक्ति केंद्र की शुरुआत की। यह केंद्र नशीले पदार्थों के सेवन के शिकार लोगों के परिवारों को परामर्श और मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रदान करेगा।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में ‘सूर्योदय केंद्र’ का संचालन शुरू हुआ है और यहां मादक पदार्थ और नशीले पदार्थों के सेवन के शिकार लोगों के समग्र कल्याण के लिए उन्हें सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्हें यहां कौशल आधारित चीजें सीखने की सुविधा भी मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली के प्रत्येक जिले में इस तरह के केंद्र की स्थापना से मादक पदार्थ के नशे के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ सेवन की समस्या बच्चों में बढ़ रही है। शिक्षा और जागरूकता की कमी की वजह से बच्चे इन पदार्थों की ओर आकर्षित होते हैं। हमें नशे की लत से बाहर निकलने में ऐसे बच्चों की मदद करने की जरूरत है। और इसका एक विकल्प पुनर्वास है। सूर्योदय केंद्र पीड़ितों को नशे का सेवन बंद करने और स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रोत्साहित और मदद करेगा।’’

‘सूर्योदय केंद्र’ में डिजिटल पुस्तकालय भी है, जिससे बच्चे मुफ़्त में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी ले सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's Women and Child Development Minister launched a drug de-addiction center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे