दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, देखें वीडियो!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 13, 2021 21:04 IST2021-09-13T20:42:13+5:302021-09-13T21:04:34+5:30

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

Delhi's Sabzi Mandi area building collapse Bodies two minors case has been registered under section 304 of IPC | दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, देखें वीडियो!

बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों को बाद में वहां से हटा दिया गया।

Highlightsतिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने ट्विटर पर कहा कि स्थानीय प्रशासन व पार्टी कार्यकर्ता बचाव कार्य में लगे हुए हैं।मलबे में तीन-चार और लोगों के फंसे होने की आशंका है।हादसा स्थल पर खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

नई दिल्लीः राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर वहां से अपनी अपनी मां के साथ गुजर रहे दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र सात और 12 साल है तथा मलबे में तीन-चार और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि 72 वर्षीय बुजुर्ग को मलबे से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान रामजी दास के तौर पर हुई है और उनके सिर पर चोट आई है। माना जाता है कि इमारत 100 साल पुरानी थी और इमारत के भूतल का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा था जबकि शेष हिस्से में रिहायश थी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, दिल्‍ली के सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।’

बिल्डिंग गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते ये बिल्डिंग गिर गई। ये इमारत करीब 100 साल पुरानी थी। वहीं दिल्ली सरकार ने हादसे से सबक लेते हुए कहा है कि खतरे वाले भवनों को चिन्हित किया गया है। जांच करके उन्हें खाली कराया जाएगा।

मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि दो बच्चों (दोनों भाई) को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया, “ वे अपनी मां के साथ सड़क से जा रहे थे तभी इमारत ढह गई और दोनों भाई मलबे में दब गए।”

बुंदेला के मुताबिक, “इस बाबत एक मामला दर्ज किया जाएगा और उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” यह घटना दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश होने के कुछ दिन बाद हुई है जिसने जिंदगी को पटरी से उतार दिया है। हादसा स्थल पर खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों को बाद में वहां से हटा दिया गया। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), राष्ट्रीय आपदा मोचन (एनडीआरएफ) समेत अन्य टीमें बचाव अभियान के लिए घटना स्थल पर हैं।

Web Title: Delhi's Sabzi Mandi area building collapse Bodies two minors case has been registered under section 304 of IPC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे