दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

By अनुराग आनंद | Published: June 9, 2020 06:33 PM2020-06-09T18:33:07+5:302020-06-09T19:05:05+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Delhi's CM Arvind Kejriwal's corona test came negative | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल आज ही लिए गए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं शुरू हुआ है।

नई दिल्लीदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले दिनों गले में दर्द व बुखार आने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। इसके बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज (मंगलवार) सुबह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिए गए थे।

आज शाम को उनकी रिपोर्ट आ गई है। बता दें कि 51 वर्षीय मुख्यमंत्री केजरीवाल मधुमेह से भी पीड़ित हैं और वह रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले-

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 874 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई। इन मौतों की खबर सात जून को मिली। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे।

दिल्ली में कोरोना विस्फोट का खतरा, जुलाई अंत तक 5.5 लाख केस: मनीष सिसोदिया 

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं शुरू हुआ है। यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलाई गई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक से निकलने के बाद सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी में अभी सामुदायिक प्रसार नहीं हो रहा है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों को दिल्ली के लोगों के लिए आरक्षित करने के दिल्ली सरकार के फैसले को रद्द करने के अपने निर्णय पर विचार करने से उप उप राज्यपाल ने इनकार किया है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी वैसे हैं जिनमें संक्रमण के स्रोत का पता नहीं है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक प्रसार) तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाता है। केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को लेकर हमेशा इनकार किया है।

दिल्ली में पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसके आधार पर दिल्ली सरकार के अधिकारी मान रहे हैं कि सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) शुरू हो चुका है।

देश में कोरोना के मामले-

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई।

 

Web Title: Delhi's CM Arvind Kejriwal's corona test came negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे