दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में बरकरार, पारा गिरा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 12:55 IST2021-11-19T12:55:11+5:302021-11-19T12:55:11+5:30

Delhi's air quality remains in 'poor' category, mercury dips | दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में बरकरार, पारा गिरा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में बरकरार, पारा गिरा

नयी दिल्ली, 19 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शुक्रवार को सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में होने के बावजूद, बृहस्पतिवार को आंकड़ों में थोड़ा सुधार हुआ और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 पर दर्ज किया गया। पड़ोसी फरीदाबाद (352), गाजियाबाद (356), ग्रेटर नोएडा (345), गुरुग्राम (323) और नोएडा (356) में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।

संबंधित प्राधिकारियों के अनुसार, तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है और वह ‘‘खराब श्रेणी’’ में पहुंच सकती है।

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर में गैर आवश्यक सामान ला रहे ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रखने समेत 10 दिशा निर्देश बुधवार को जारी किए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मौसम का सबसे कम 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। शहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality remains in 'poor' category, mercury dips

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे