पराली जलाने के मामलों में वृद्धि के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका

By भाषा | Updated: October 27, 2021 13:13 IST2021-10-27T13:13:42+5:302021-10-27T13:13:42+5:30

Delhi's air quality likely to slip into 'poor' category after stubble burning | पराली जलाने के मामलों में वृद्धि के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका

पराली जलाने के मामलों में वृद्धि के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर हिमालय से उठने वाली सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्ली में अगले सप्ताह तक तापमान के 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सरकारी एजेंसियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने में वृद्धि की वजह से दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सफदरजंग वेशधाला में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार एक नवंबर तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘खराब’ श्रेणी में और पराली जलाने के मामलों में वृद्धि की वजह से अगले पांच दिनों में ‘बेहद खराब श्रेणी में’ पहुंच सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)139 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 82 और रविवार को 160 था।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में शुष्क मौसम की वजह से पराली जलाने के मामलों में वृद्धि का अनुमान है और पीएम 2.5 प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका है। सफर के अनुसार बुधवार को पराली जलने से निकले धुएं की हिस्सेदारी बुधवार को दिल्ली में बढ़कर 20 फीसदी तक हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality likely to slip into 'poor' category after stubble burning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे