Delhi Air Pollution: 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI, सुबह रही ठंड

By मनाली रस्तोगी | Published: January 15, 2022 10:25 AM2022-01-15T10:25:47+5:302022-01-15T10:28:51+5:30

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को बहुत खराब श्रेणी में रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 339 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Delhi's air quality deteriorates to 'very poor' | Delhi Air Pollution: 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI, सुबह रही ठंड

Delhi Air Pollution: 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI, सुबह रही ठंड

Highlights339 दर्ज किया गया दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक।दिल्ली में ठंड बढ़ने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 339 दर्ज किया गया। मालूम हो, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है। 

वहीं, SAFAR के अनुमानों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, लोधी रोड, मथुरा रोड, IIT-दिल्ली और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) जैसे इलाके शामिल रहे। यहां एक्यूआई क्रमश: 330, 329, 342, 357, 370, 346 रहा। बता दें कि PM2.5 प्रमुख प्रदूषक बना हुआ है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार के दिन को सीजन का सबसे लम्बा कोहरे वाला दिन बताया और कहा कि शनिवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने अपने एक बयान में कहा कि शुक्रवार का दिन दिल्ली के लिए सीजन का लंबा कोहरे वाला दिन था। दिन में धूप न आने के कारण दिन में ठंडक भी रही और उत्तर पश्चिम से 8-12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोपहर तक हल्की हवा भी चली। वहीं, दिल्ली में ठंड बढ़ने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है।

Web Title: Delhi's air quality deteriorates to 'very poor'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे