दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया

By भाषा | Updated: June 14, 2021 13:57 IST2021-06-14T13:57:18+5:302021-06-14T13:57:18+5:30

Delhi: Youth caught giving fake information about bomb in plane | दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया

दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 14 जून दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष में कथित तौर पर फोन कर विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोप में, दिल्ली से पटना जा रहे विमान में सवार 22 वर्षीय युवक को सोमवार को पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने युवक की पहचान आकाश दीप के तौर पर की और बताया है कि वह ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप अपने पिता के साथ विमान में सवार हुआ था जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर कहा कि विमान में बम है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ युवक को उसके पिता उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें युवक के उपचार से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। चिकित्सीय जांच की जाएगी और उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि विमान में 48 यात्री सवार थे। अब उन्हें दूसरे विमान में भेजा जा रहा है। इस विमान की गहन जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Youth caught giving fake information about bomb in plane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे