दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, हमलावरों ने तोड़ी गाड़ियां, स्वाति ने दावा करते हुए शेयर की तस्वीरें

By अनिल शर्मा | Updated: October 17, 2022 12:29 IST2022-10-17T11:59:11+5:302022-10-17T12:29:14+5:30

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा, शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं।  ट्वीट में उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है और लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस से शिकायत कर रही हूं।

Delhi Women's Commission Chief Swati Maliwal's house attacked attackers vandalized vehicles photos | दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, हमलावरों ने तोड़ी गाड़ियां, स्वाति ने दावा करते हुए शेयर की तस्वीरें

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, हमलावरों ने तोड़ी गाड़ियां, स्वाति ने दावा करते हुए शेयर की तस्वीरें

Highlightsदिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने बताय कि हमले में उनकी और उनकी मां की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं।गाड़ी की तस्वीरें साझा करते हुए स्वाती ने बताया कि मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर सोमवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। स्वाति मालिवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। स्वाति ने बताया कि इसकी उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।

स्वाति ने बताया कि हमलावरों ने उनकी और उनकी मां की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। उन्होंने गाड़ी की टूटे हुए शीशों के साथ तस्वीरें साझा भी की हैं। तस्वीरों में गाड़ियों के टूटे शीशे नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। बकौल स्वाति मालीवाल, शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं।  ट्वीट में उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है और लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस से शिकायत कर रही हूं।

गौरतलब है कि हाल ही में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा था कि निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस शो से बाहर निकालने को लेकर अनुराग ठाकुर को खत लिखने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस बाबत तब कई ट्वीट किए थे।

उन्होंने लिखा था कि एक और महिला ने कहा था मीटू कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनमें से कुछ ने कहा था कि हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि अपने पूरे कपड़े उतार दें। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा था कि  एक और महिला ने कहा था कि हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया।

मालीवाल ने बताया कि साजिद खान को शो से बाहर निकालने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था, मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए। जिसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं।

Web Title: Delhi Women's Commission Chief Swati Maliwal's house attacked attackers vandalized vehicles photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे