दिल्ली में कोहरे की मार, पारा 2.2° पहुंचा, 1 से 3 जनवरी बारिश की संभावना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 14:37 IST2019-12-30T14:37:04+5:302019-12-30T14:37:55+5:30
कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसी के साथ ही विमान सेवा पर असर पड़ा है। दिल्ली में करीब 9.20 पर लोधी रोड पर 2.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है वहीं आया नगर में 2.5 डिग्री टेमप्रेचर दर्ज किया गया है।

दिल्ली में कोहरे की मार, पारा 2.2° पहुंचा, 1 से 3 जनवरी बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड ठंड का कहर जारी है। सोमवार सुबह Delhi- NCR पर घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसी के साथ ही विमान सेवा पर असर पड़ा है। दिल्ली में करीब 9.20 पर लोधी रोड पर 2.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है वहीं आया नगर में 2.5 डिग्री टेमप्रेचर दर्ज किया गया है।
न्यूज एजेंसी की ANI के अनुसार, कम से कम 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली के पालम में विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। लेकिन अभी तक किसी फ्लाइट को कैंसिल नहीं किया गया है।
Latest temperature(minimum) figures: Lodhi Road at 2.2 degrees and Aya Nagar at 2.5 degrees. #Delhihttps://t.co/oLBoPmiioA
— ANI (@ANI) December 30, 2019
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक रात में हल्की बारिश का अनुमान है। इसी के साथ ही 2 जनवरी को ओले भी पड़ने की संभावना है।
देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस
इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज (एक घंटे की देरी)
मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस (2 घंटे की देरी)
दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति में देरी
गोरखपुर-भिवानी गोरखधाम एक्सप्रेस
इलाहाबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन
पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
सिंगरौली-निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट
कोटा-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
हैदराबाद-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस
अंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस
जबलपुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
यशवंतपुर-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
बांद्रा-कटरा स्वराज एक्सप्रेस (एक घंटे की देरी)
बैंगलोर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में देरी
बता दें कि पिछले कई दिनों उत्तर भार में प्रचंड ठंड पड़ रही है। रविवार को दिल्ली के लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
मौसम वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लोगों को कड़ाके की ठंड से नववर्ष की पूर्व संध्या के आसपास राहत मिलने की उम्मीद है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की बात कही है।