Weather Update: दिल्ली में ठंड का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: January 25, 2022 10:09 AM2022-01-25T10:09:44+5:302022-01-25T10:12:15+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। यही नहीं, विभाग के अनुसार, मंगलवार के अलावा बुधवार को भी ठंड का सितम जारी रहेगा।

Delhi wakes up to cold day yellow alert issued for today and tomorrow | Weather Update: दिल्ली में ठंड का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में ठंड का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Highlightsदिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जबकि सोमवार को एक्यूआई 241 दर्ज किया गया था।दिल्‍ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी रहेगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है। इसी क्रम में यहां मंगलवार ठंडा दिन हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यही नहीं, दिल्‍ली-एनसीआर के साथ आसपास के इलाकों में भी शीतलहर का प्रभाव रहेगा। बता दें कि राजधानी में मंगलवार की शुरुआत घने कोहरे की चादर के साथ हुई है। साथ ही, यहां कड़ाके की ठंड जारी है। ऐसे में शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 

जारी रहेगा ठंड का सितम

विभाग के के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार के अलावा बुधवार को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और ठंड का सितम ऐसे ही जारी रहेगा। मालूम हो, मौसम विभाग द्वारा "ठंडा दिन" तब घोषित किया जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो। वहीं, "सबसे ठंड दिन" की बात करें तो यह तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री कम होता है। इसके अलावा येलो अलर्ट आमतौर पर लोगों को किसी विशेष मौसम की घटना के बारे में चेतावनी देने के लिए जारी किया जाता है जो उन्हें गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में खराब है हवा की गुणवत्ता

वहीं, हवा की गुणवत्ता राष्ट्रीय राजधानी में पहले की तरह खराब है। दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता (Air Quality Index) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जबकि सोमवार को एक्यूआई 241 दर्ज किया गया था। बताते चलें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने एक मध्यम स्वास्थ्य सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि संवेदनशील लोगों को लंबे समय तक बाहर नहीं रहना चाहिए।

Web Title: Delhi wakes up to cold day yellow alert issued for today and tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे