दिल्ली विस अध्यक्ष ने किसानों के समर्थन में उपवास रखा
By भाषा | Updated: December 14, 2020 15:47 IST2020-12-14T15:47:25+5:302020-12-14T15:47:25+5:30

दिल्ली विस अध्यक्ष ने किसानों के समर्थन में उपवास रखा
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखा।
किसान नेता दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ दिनभर की भूख हड़ताल कर रहे हैं।
एक ट्वीट में गोयल ने कहा, "आज किसानों के एक दिवसीय उपवास के समर्थन में दिल्ली विधानसभा में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे एक दिन के उपवास पर बैठा हूं।"
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों समेत सत्तारूढ़ आप के नेता व कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में उपवास कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।