दिल्ली हिंसा मामला: पुलिस ताहिर हुसैन की पिस्तौल अगले हफ्ते फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

By भाषा | Updated: March 8, 2020 01:06 IST2020-03-08T01:06:40+5:302020-03-08T01:06:40+5:30

इस पिस्तौल को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया था। उल्लेखनीय है कि दंगे के दौरान खुफिया विभाग के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आत्मसमर्पण करने की अर्जी अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था।

Delhi Violence: Police will send Tahir Hussain's pistol for forensic investigation next week | दिल्ली हिंसा मामला: पुलिस ताहिर हुसैन की पिस्तौल अगले हफ्ते फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की पिस्तौल को पुलिस अगले हफ्ते फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजेगी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रयोगशाला में यह जांच की जाएगी कि क्या हिंसा के दौरान पिस्तौल से गोलीबारी की गई थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की पिस्तौल को पुलिस अगले हफ्ते फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजेगी।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रयोगशाला में यह जांच की जाएगी कि क्या हिंसा के दौरान पिस्तौल से गोलीबारी की गई थी।

इस पिस्तौल को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया था। उल्लेखनीय है कि दंगे के दौरान खुफिया विभाग के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आत्मसमर्पण करने की अर्जी अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था।

शर्मा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, हुसैन ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है।

Web Title: Delhi Violence: Police will send Tahir Hussain's pistol for forensic investigation next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे