दिल्ली हिंसा: पत्रकारों ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, मीडियाकर्मियों की सुरक्षा की मांग की

By भाषा | Published: February 29, 2020 04:06 AM2020-02-29T04:06:22+5:302020-02-29T04:06:22+5:30

प्रतिनिधिमंडल के बयान के अनुसार जावड़ेकर ने इस बात से सहमति जताई कि मीडिया को अनुकूल माहौल में काम करने देना चाहिए। मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह पत्रकारों की सुरक्षा के विषय को संबंधित अधिकारियों के साथ उठाएंगे। 

Delhi Violence: Journalists Meet Union Minister Prakash Javadekar, Seeks Protection Of Media Personnel | दिल्ली हिंसा: पत्रकारों ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, मीडियाकर्मियों की सुरक्षा की मांग की

दिल्ली हिंसा: पत्रकारों ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, मीडियाकर्मियों की सुरक्षा की मांग की

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, इंडियन वीमेन्स प्रेस कोर और प्रेस एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर हमलों के मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को जावड़ेकर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से, खासतौर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय से पुलिस को लोकतांत्रिक मूल्यों और संवेदनशीलता को बरकरार रखने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

ज्ञापन में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालिया दंगों के दौरान पुलिस के कथित खराब बर्ताव का उल्लेख किया गया है जहां पत्रकारों पर हमले किये गये, उनके साथ धक्कामुक्की की गयी और यहां तक कि लाठी और छड़ों से उन्हें पीटा गया।

प्रतिनिधिमंडल के बयान के अनुसार जावड़ेकर ने इस बात से सहमति जताई कि मीडिया को अनुकूल माहौल में काम करने देना चाहिए। मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह पत्रकारों की सुरक्षा के विषय को संबंधित अधिकारियों के साथ उठाएंगे। 

Web Title: Delhi Violence: Journalists Meet Union Minister Prakash Javadekar, Seeks Protection Of Media Personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे