Video: दिल्ली हिंसा पर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, डरे नहीं पुलिस आपके लिए तैनात, खोल सकते हैं दुकानें

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2020 12:07 IST2020-02-27T12:07:54+5:302020-02-27T12:07:54+5:30

Delhi Violence दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या आज 34 हो गई है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में आज (27 फरवरी) सुबह कुछ लोगों की मौत हुई है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों के आंकड़ों में इजाफा होने की संभावना है।

Delhi Violence Joint Commissioner OP Mishra Chand Bagh announces Grocery medical shops can be opened | Video: दिल्ली हिंसा पर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, डरे नहीं पुलिस आपके लिए तैनात, खोल सकते हैं दुकानें

ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा (दिल्ली)

Highlightsदिल्ली हिंसा में घायल 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई पुलिसवाले भी हैं।दिल्ली हिंसा मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर पुलिस से जवाब मांगा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा में मरने वालों की संख्या आज 34 हो गई है। आज (27 फरवरी) सुबह से सात लोगों की मौत की खबरें आई हैं। पुलिस का दावा है कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में आज शांति बहाल है। चांद बाग में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने इलाके में फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि इलाके में शांति है। इलाके के हर लोग अपना नियमित कार्य कर सकते हैं। जिस किसी को नौकरी के लिए जाना है वह जा सकते हैं। किसी भी तरह के असुरक्षा महसूस ना करें।  ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांद बाग के लोगों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा है कि इलाके के किराने, मेडिकल और अन्य दुकानें खोली जा सकती हैं। डरने की कोई बात नहीं है। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए यहां मौजूद है। ओपी मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वह बस ग्रुप बनाकर ना निकले, खासकर युवा समूहों में इकट्ठा न हों। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी को भी किसी तरह का कोई डर, शक और परेशानी है तो वह पुलिस को आकर सीधे संपर्क करें। डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। 

चांदबाग में दुकानें खुल गई हैं। इलाके के लोगों ने कहा है कि स्थिति पहले से बेहतर हैं।

दिल्ली हिंसा में घायल 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई पुलिसवाले भी हैं। स्थिति नियंत्रित करने का काम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को दिया गया है।  इस पूरे मामले पर गृह मंत्रालय ने पैनी नजर रखी हुई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा में कथित भागीदारी को लेकर 106 लोगों को गिरफ्तार किया है और 18 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। जिसपर जांच की जाएगी। 

दिल्ली हिंसा मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर पुलिस से जवाब मांगा है। दिल्ली पुलिस से हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने वाले बीजेपी नेताओं पर भी जवाब देने को कहा है। 

Web Title: Delhi Violence Joint Commissioner OP Mishra Chand Bagh announces Grocery medical shops can be opened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे