दिल्ली हिंसा: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर कटाक्ष, त्वरित कार्रवाई के लिए किया धन्यवाद

By भाषा | Published: February 29, 2020 05:56 AM2020-02-29T05:56:14+5:302020-02-29T05:56:14+5:30

इस बीच, 38 की मौत हो गयी, मृतकों की गिनती जारी रही। 200 से अधिक लोग घायल हो गये।

Delhi violence: Congress leader Kapil Sibal thanked Modi for quick action | दिल्ली हिंसा: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर कटाक्ष, त्वरित कार्रवाई के लिए किया धन्यवाद

दिल्ली हिंसा: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर कटाक्ष, त्वरित कार्रवाई के लिए किया धन्यवाद

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गयी एवं 200 से अधिक लोग घायल हो गये। हजारों लोग डर के साये में रहे। सपंत्तियां नष्ट कर दी गयीं।’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली हिंसा पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर कटाक्ष किया और उन्हें ‘69 घंटे की चुप्पी’ के बाद ‘त्वरित कार्रवाई के लिए’ धन्यवाद दिया।

हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने बुधवार को शांति एवं भाईचारा की अपील की थी और कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की है। सिब्बल ने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई । 69 घंटे की चुप्पी के बाद हमारे भाइयों एवं बहनों से अपील करने के लिए मोदी जी, आपको धन्यवाद।

इस बीच, 38 की मौत हो गयी, मृतकों की गिनती जारी रही। 200 से अधिक लोग घायल हो गये। हजारों लोग डर के साये में रहे। सपंत्तियां नष्ट कर दी गयीं।’’ रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गयी एवं 200 से अधिक लोग घायल हो गये।

Web Title: Delhi violence: Congress leader Kapil Sibal thanked Modi for quick action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे