Delhi Violence: ताहिर हुसैन AAP से सस्पेंड, अलका लांबा ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आरोप साबित होने तक साथ खड़ा नहीं रह सका 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 28, 2020 09:37 AM2020-02-28T09:37:50+5:302020-02-28T09:38:40+5:30

Delhi Violence: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांद बाग इलाके के दंगों में आप पार्षद ताहिर हुसैन के कथित भूमिका के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दरकिनार करने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। 

Delhi Violence: alka lamba slams on arvind kejriwal over tahir hussain suspended from AAP | Delhi Violence: ताहिर हुसैन AAP से सस्पेंड, अलका लांबा ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आरोप साबित होने तक साथ खड़ा नहीं रह सका 

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी के अफसर अंकित शर्मा की हत्या करने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी के अफसर अंकित शर्मा की हत्या करने के आरोप लग रहे हैं। उनके खिलाफ गुरुवार (27 फरवरी) मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद आप ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। 

अलका लांबा ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल को आडे़ हाथ लेते हुए कहा, 'अपने जिस आरोपी पार्षद के साथ अरविंद केजरीवाल उसके आरोप साबित होने तक खड़ा ना रह सका, आज उसके साथ जावेद अख्तर खड़े दिख रहे हैं।' 

दरअसल, ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। मृतक अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पार्टी ने ताहिर हुसैन को सस्पेंड कर दिया। कहा गया जब तक उन पर लगे आरोप की जांच नहीं हो जाती और वह पाक साफ निकल कर नहीं आते तब तक प्राथमिक सदस्यता से निलंबित रहेंगे। 

मालूम हो कि आईबी अफसर अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे। ताहिर हुसैन ने दंगों में अथवा गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या में शामिल होने से इनकार किया है। 

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांद बाग इलाके के दंगों में आप पार्षद ताहिर हुसैन के कथित भूमिका के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दरकिनार करने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। 

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हुसैन के घर से पेट्रोल बम, पत्थरों से भरे बोरे, तेजाब के पाउच और अन्य सामानों की बरामदगी से दंगों के पीछे की एक बड़ी साजिश उजागर हुई है। 

उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसमें वाहन, मकान और दुकान शामिल हैं। 

Web Title: Delhi Violence: alka lamba slams on arvind kejriwal over tahir hussain suspended from AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे