उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज, 903 लोग गिरफ्तार या हिरासत

By भाषा | Published: March 1, 2020 08:33 PM2020-03-01T20:33:14+5:302020-03-01T20:33:14+5:30

उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार में हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Delhi Violence: 254 FIRs registered, 903 arrested or detained for violence in north-east Delhi | उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज, 903 लोग गिरफ्तार या हिरासत

पुलिस के अनुसार, पिछले चार दिनों में उन्हें दंगे को लेकर कोई फोन नहीं आया है।

Highlights दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की हैशस्त्र अधिनियम के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले चार दिनों में उन्हें दंगे को लेकर कोई फोन नहीं आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंगा-प्रभावित इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। 

उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार में हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उपद्रवियों की भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों एवं पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।

Web Title: Delhi Violence: 254 FIRs registered, 903 arrested or detained for violence in north-east Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे