दिल्ली के उपहार सिनेमा में फिर लगी आग, 1997 की घटना में 59 लोगों की हुई थी मौत

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2022 10:23 AM2022-04-17T10:23:29+5:302022-04-17T11:12:25+5:30

दिल्ली के उपहार सिनेमा में एक बार फिर आग लग गई है। ये सिनेमा हॉल हालांकि 1997 की घटना के बाद से बंद है। 1997 में यहां आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी।

Delhi Uphaar cinema fire again, where 1997 incident happend, five fire engines at the spot | दिल्ली के उपहार सिनेमा में फिर लगी आग, 1997 की घटना में 59 लोगों की हुई थी मौत

दिल्ली के उपहार सिनेमा में लगी आग (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपहार सिनेमा में रविवार सुबह आग लग गई। कुछ ही घंटों बाद हालांकि इस पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। इससे पहले आग की लपटें दूर तक फैली नजर आ रही थीं।

सामने आई जानकारी के अनुसार सिनेमा हॉल अहाते में रखे कबाड़ के अलावा सीटों और फर्नीचर में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि साल 1997 में भी उपहार सिनेमा हॉल में आग लगने की घटना सामने आई थी। उस घटना में तब 59 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। ये सिनेमा हॉल उस घटना के बाद से ही बंद है।


पीटीआई के अनुसार  दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार तड़के 4.46 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। गर्ग के मुताबिक, सिनेमाघर में मौजूद सीट, फर्नीचर और कबाड़ में आग लग गई थी, जिस पर सुबह करीब 7.20 बजे काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि थियेटर की बालकनी और एक मंजिल पर लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Web Title: Delhi Uphaar cinema fire again, where 1997 incident happend, five fire engines at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे