दिल्ली विवि ने अदालत में कहा : 30 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे लंबित परिणाम

By भाषा | Published: November 24, 2020 03:34 PM2020-11-24T15:34:48+5:302020-11-24T15:34:48+5:30

Delhi University said in court: Pending results will be announced by 30 November | दिल्ली विवि ने अदालत में कहा : 30 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे लंबित परिणाम

दिल्ली विवि ने अदालत में कहा : 30 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे लंबित परिणाम

नयी दिल्ली, 24 नवंबर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि विभिन्न स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के लंबित परिणामों की घोषणा 30 नवंबर तक की जाएगी।

डीयू ने एक याचिका के जवाब में अदालत में यह टिप्पणी की। याचिका में आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय ने 31 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित करने के लिए अदालत के पहले के आदेश का उल्लंघन किया है।

न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने डीयू के वकील की दलीलों पर गौर किया कि स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के बाकी परिणाम 30 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे।

पीठ ने डीयू के वकील मोहिंदर रूपल के ताजा निर्देशों की प्रतीक्षा में आदेश को टाल दिया।

पीठ इस मामले में अगली सुनवाई दो सितंबर को करेगी।

पीठ ने एक निस्तारित याचिका में आवेदन दाखिल करने पर भी सवाल उठाए।

इससे पहले अदालत ने कानून के छात्र प्रतीक शर्मा और ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड’ द्वारा दायर दो याचिकाओं का निपटारा किया था।

पीठ ने याचिका की स्वीकार्यता पर सवाल उठाया और याचिकाकर्ता शर्मा से सवाल किया कि उन्होंने इसे क्यों दाखिल किया है, जबकि इस मामले में पहले ही फैसला दिया जा चुका है।

याचिकाकर्ता ने वकील एचएस होरा के माध्यम से याचिका में कहा कि डीयू ने 12 अक्टूबर के आदेश का उल्लंघन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi University said in court: Pending results will be announced by 30 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे