प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कश्मीर पर मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है मोदी सरकार

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 5, 2019 07:43 AM2019-08-05T07:43:16+5:302019-08-05T07:43:16+5:30

कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

Delhi: Union Cabinet to meet on monday at 9.30 am, at 7 Lok Kalyan Marg narendra modi | प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कश्मीर पर मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है मोदी सरकार

प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कश्मीर पर मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है मोदी सरकार

Highlightsराजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई गई है जब कश्मीर के हालात को लेकर देशभर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई गई है जब कश्मीर के हालात को लेकर देशभर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। इसलिए माना जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अगले हफ्ते कश्मीर दौरे पर जा सकते हैं। यह दौरा 9 अगस्त को संसद सत्र खत्म होने के बाद होगा। कश्मीर के ताजा हालात को देखते हुए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी महासचिवों के साथ दिल्ली में बैठक की। रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रहा है।

कश्मीर में कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं।

बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा। 

सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके घरों में हिरासत में ले लिया गया है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा।’’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए। हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरुरी कृपया शांति बनाए रखें।’’

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Delhi: Union Cabinet to meet on monday at 9.30 am, at 7 Lok Kalyan Marg narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे