अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार : दिल्ली के कई मार्ग आज आम लोगों के लिए रहेंगे बंद

By भाषा | Published: August 17, 2018 03:56 AM2018-08-17T03:56:42+5:302018-08-17T03:56:42+5:30

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज (शुक्रवार) अंतिम संस्कार हो जाएगा। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के कई मार्ग कल बंद रहेंगे।

delhi traffic restrictions will be in some part of delhi on 17 th august For Atal Bihari Vajpayee | अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार : दिल्ली के कई मार्ग आज आम लोगों के लिए रहेंगे बंद

अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार : दिल्ली के कई मार्ग आज आम लोगों के लिए रहेंगे बंद

नई दिल्ली, 17 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज (शुक्रवार) अंतिम संस्कार हो जाएगा। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के कई मार्ग कल बंद रहेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार कल शाम चार बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया जाएगा।शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड एवं सिकंदरा रोड आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेंगे।

यातायात पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे।

गौरबतल है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया। वो 93 वर्ष के थे। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पिछले दो दिनों से एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे थे। 
 

Web Title: delhi traffic restrictions will be in some part of delhi on 17 th august For Atal Bihari Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे