दिल्ली: सड़क धंसने के बाद जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By आकाश चौरसिया | Published: January 23, 2024 01:40 PM2024-01-23T13:40:14+5:302024-01-23T13:57:48+5:30

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर यातायात की भीड़ देखी गई, कारों के एक साथ फंसने से दिल्ली जाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी कर दी है।

Delhi traffic disrupts after road collapse towards DND Toll Traffic police issue advisory | दिल्ली: सड़क धंसने के बाद जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली: सड़क धंसने के बाद जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Highlightsदिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर लगा जामराजधानी में बारापुला से डीएडी टोल बूथ की ओर जाने वाला हाईवे प्रभावितअब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: राजधानी में बारापुला से डीएडी टोल बूथ की ओर जाने वाला हाईवे प्रभावित हो गया है, जिससे अब ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। इससे हुआ ये कि कारों की कतार भी लग गई। फिर, स्थिति को भांपते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की। साथ ही बताया कि डीएनडी टोल बूथ पर सड़क धंसने के कारण ऐसा हुआ है।

इस कारण ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया है। दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर यातायात की भीड़ देखी गई, कारों के एक साथ फंसने से दिल्ली जाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ड्राइवर सावधानी बरतते हुए अपनी यात्रा का रणनीतिक रूप से योजना बनाएं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग को चुनने के लिए कहा है और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। 

Web Title: Delhi traffic disrupts after road collapse towards DND Toll Traffic police issue advisory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे