दिल्ली : बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित

By भाषा | Updated: September 16, 2021 14:54 IST2021-09-16T14:54:22+5:302021-09-16T14:54:22+5:30

Delhi: Traffic affected in many areas due to rain | दिल्ली : बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित

दिल्ली : बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित

नयी दिल्ली, 16 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के परिणामस्वरूप शहर के कई हिस्सों में जलभराव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, महरौली-बदरपुर रोड, आनंद पर्वत, जखीरा अंडरपास, नांगलोई, मुंडका, उत्तम नगर, रोहतक रोड, संगम विहार, डाबरी, सीतापुरी, कृष्णा नगर, मधु विहार, छतरपुर, बादली और किराड़ी जैसे इलाकों में जलभराव की सूचना मिली।

यातायात पुलिस को जलभराव के कारण दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर पुल प्रह्लादपुर अंडरपास को बंद करना पड़ा।

दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर परामर्श जारी कर यात्रियों से ऐसी सड़कों से बचने को कहा।

दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “जलभराव के कारण नांगलोई फ्लाईओवर से मुंडका (दोनों कैरिजवे) की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है।’’

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की शिकायतों का निपटारा करने के लिए उसके स्थानीय अधिकारी काम में जुटे हुए हैं।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बृहस्पतिवार को जलभराव से संबंधित अब तक बहुत कम शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है।"

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में बृहस्पतिवार को दिन में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश के अलावा गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Traffic affected in many areas due to rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे