दिल्ली: रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत, दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: July 13, 2019 13:10 IST2019-07-13T12:59:33+5:302019-07-13T13:10:48+5:30

दिल्ली के झिलमिल स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। आग लगने से इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। 

Delhi: Three people dead after fire broke out in a rubber factory in Jhilmil area | दिल्ली: रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत, दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के झिलमिल इलाके में एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के शाहदरा के पास झिलमिल इलाके की एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

दिल्ली के झिलमिल स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। आग लगने से इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाहदरा के झिलमिल इलाके की एक फैक्टरी में शनिवार सुबह भयंकर आग लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की जानकारी सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर मिली और इसके बाद दमकल विभाग की 31 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। 


रबड़ फैक्ट्री में लगी आग मरने वालों की संख्या पहले तीन बताई जा रही थी, जानकारी के मुताबिक यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है।



 

Web Title: Delhi: Three people dead after fire broke out in a rubber factory in Jhilmil area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे