दिल्ली : छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:44 IST2020-12-18T19:44:08+5:302020-12-18T19:44:08+5:30

Delhi: Teacher arrested for molesting student | दिल्ली : छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

दिल्ली : छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर दिल्ली में 23 वर्षीय एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में संगीत विषय के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह गिरफ्तारी चाणक्यपुरी स्थित केंद्र से कथक में डिप्लोमा करने वाली छात्रा द्वारा 52 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ उत्पीड़न करने की शिकायत करने के बाद की गई।

शिकायत के मुताबिक आरोपी केंद्र में वाद्ययंत्र ‘पखावज’ का शिक्षक है और पीड़िता को अनुचित तरीके से स्पर्श करता था और व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजता था।

पुलिस ने बताया कि मामला 14 दिसंबर को तब संज्ञान में आया जब पीड़िता अपनी मां के साथ चाणक्यपुरी पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) इश सिंघल ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 354, धारा-354ए और धारा-509के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी दिलशाद गार्डन का रहने वाला है और इस समय न्यायिक हिरासत में है।

सिंघल ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Teacher arrested for molesting student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे