लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोविड-19 के रेकॉर्ड 3137 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार के पार, जानें अपडेट

By भाषा | Updated: June 20, 2020 06:06 IST

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है। अमेरिका की जान्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में भारत आठवें नंबर पर है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त (डीसीपी) के शुक्रवार (19 जून) को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डीसीपी इस समय घर में पृथक-वास में हैं। कोविड-19 से संघर्ष कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल से शुक्रवार को यहां स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार (19 जून) को यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई। इसमें कहा गया है कि वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक जा पहुंचा। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और 18 जून को यह दर 42.69 फीसदी रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसदी से नीचे ही रही थी। मामलों में वृद्धि होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसदी के पार गई है। 

कोविड-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

कोविड-19 से संघर्ष कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल से शुक्रवार को यहां स्थित मैक्स अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जैन (55) को निमोनिया है और उनका ऑक्सीजन स्तर गिरने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित करने का फैसला लिया।

Delhi health minister Satyendar Jain (File Photo)

एक सूत्र ने बताया, “उन्हें शाम को मैक्स अस्पताल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया।” जैन की जांच में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। 

भारत में कोविड-19 के  3,80,532 मामले, 12,573 लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 13,586 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,532 हो गए। वहीं, 336 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे (19 जून) अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या दो लाख के आंकड़े के पार कर 2,04,710 हो गई है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

फिलहाल 1,63,248 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस तरह अब तक करीब 53.79 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में एक से 19 जून के बीच 1,89,997 मामले सामने सामने आए हैं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष राज्यों में शामिल हैं, जहां मामले तेजी से बढ़े हैं। आईसीएमआर के अनुसार 18 जून तक 64,26,627 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 18 जून को एक दिन में सबसे अधिक 1,76,959 लोगों की जांच की गई।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें