लाइव न्यूज़ :

विशेष: दिल्ली की सर्द रातों में बेघर लोगों का घर बना यमुना का किनारा

By IANS | Updated: January 6, 2018 12:10 IST

इस बार सर्दी के मौसम में 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच लगभग 108 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार के प्रयासों के बाबजूद हजारों लोग अभी भी दिल्ली की सड़कों पर रहने को मजबूर हैं।दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की कि जनवरी खत्म होने से पहले रैन बसेरों में रह रहे लोगों को नाश्ते में चाय और रस्क दिया जाने लगेगा।

समय, रात के नौ बजे। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में सर्द रात में दर्जनों प्रवासी मजदूर यमुना नदी के किनारे इकट्ठे होने लगे हैं। दिल्ली सरकार के विभिन्न रैन बसेरों में जगह बनाने में असफल रहे इन बेघर मजदूरों का सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास राष्ट्रीय राजधानी के खुले आसमान वाले बसेरों में से एक में स्वागत है। 

यमुना नदी के किनारे पुराने अखबारों को बिछा कर एक शॉल से सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे एक दैनिक मजदूर ओमप्रकाश ने कहा, "मैं यहीं पर रात बिताने वाला हूं।" रात के खाने के लिए अपने झोले से दो रोटी निकालते हुए उन्होंने कहा, "हम रोज नहीं जा पाते, इसलिए हमें रैन बसेरों में नहीं रहने दिया जाता।" 

मूल रूप से बरेली के रहने वाला ओमप्रकाश बीमार भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें सांस की बीमारी है और दाईं जांघ में घाव है। कोई विकल्प नहीं होने के कारण नदी किनारे खुले में रात बिताने के लिए हाथ में कम्बल और शॉल पकड़े कई अन्य लोग भी मिले।

यमुना के इस किनारे पर प्रवासी लोग जानवरों के अवशेषों के साथ रहने को मजबूर हैं। इसके साथ उन्हें यमुना से आती तीखी दरुगध की सौगात भी मिलती है। बिहार के कटिहार निवासी राजू ने बताया "रैन बसेरों में सोने के लिए बहुत कम जगह मिलती है और दिन भर मेहनत करने के बाद रात में इतनी कम जगह में आराम से लेटना असंभव हो जाता है।" उन्होंने रैन बसेरों में चोरी होने की भी शिकायत की।

राजू ने कहा, "हमारी कमाई बहुत कम है। हम रैन बसेरों में सोने के दौरान अपनी मेहनत की कमाई को लापता होते नहीं देख सकते।" दरभंगा के लल्लन मंडल ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि वह भी रैन बसेरों में रहना चाहते हैं लेकिन दिन भर कमाई करने के बाद जब वहां सोने जाते हैं तो उनके रुपये चोरी कर लिए जाते हैं।

मंडल के दो बच्चे हैं और वह प्लंबर का काम करके प्रतिमाह 12 से13 हजार रुपये महीने कमा लेते हैं। उन्होंने कहा आज इसलिये कष्टों में रह रहे हैं ताकि भविष्य में हमारे बच्चों को यह सब नहीं झेलना पड़े। मंडल के पास एक जगह अपने लिए खोज लेने वाले कटिहार निवासी आलम खान ने बताया कि वह रिक्शा चलाते हैं। दिनभर रिक्शा चलाने के बाद जब वह रात में रैन बसेरे में गए तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। वह इसलिये वहां न जाकर यहीं खुले आसमान के नीचे रहते हैं।

उन्होंने रैन बसेरों के कर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर अपने लोगों को ही आने की अनुमति देते हैं, दूसरों के बारे में कुछ नहीं सोचते। देखते ही देखते उस जगह पर लगभग 150 लोग आ गए। सभी इस खुले आसमान के नीचे खाली बची थोड़ी सी जमीन पर जल्द से जल्द 'कब्जा' करने के लिए लालायित दिखे।

यहां के नजदीकी चार रैन बसेरों में आईएएनएस के संवाददाता ने जानकारी ली। हर जगह क्षमता से अधिक लोग थे। दिल्ली सरकार के दिल्ली नगरीय आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने 15 दिसम्बर 2017 को 'विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा करते समय कहा था कि दिल्ली में इस समय 251 रैन बसेरे हैं जिनमें 83 रैन बसेरे इमारतों में बने हैं, 113 रैन बसेरे अस्थाई केबिन में संचालित हैं, जबकि 55 अस्थाई रैन बसेरे टेंट में बनाए गए हैं।

हालांकि, बोर्ड यह दावा करता है कि रैन बसेरों में लगभग 20000 लोग रह सकते हैं और मात्र 10000 लोग इस समय उनका उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की कि जनवरी खत्म होने से पहले रैन बसेरों में रह रहे लोगों को नाश्ते में चाय और रस्क दिया जाने लगेगा।

बोर्ड ने कहा कि बेघरों को रैन बसेरों में लाने के लिए 20 दल सक्रिय हैं और वे प्रतिदिन रात में गश्त करते हैं। बेघर लोगों की सूचना देने के लिए कोई भी नागरिक दिन के 24 घंटे हमारे कंट्रोल रूम में (011-23378789/8527898295/96) पर फोन कर सकता है, रैन बसेरा मोबाइल एप पर भी सूचना दे सकता है।

लेकिन, सरकार के प्रयासों के बाबजूद हजारों लोग अभी भी दिल्ली की सड़कों पर रहने को मजबूर हैं। बोर्ड के 2014 में कराए एक सर्वे के अनुसार दिल्ली में 16000 बेघर लोग हैं जबकि विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के अनुमान के मुताबिक यह संख्या एक लाख तक या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

एनजीओ सेंटर ऑफ होलिस्टिक डिपार्टमेंट के कार्यकारी निर्देशक सुनील कुमार अलेडिया ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी जीवन अधिकार मिशन के मानकों के अनुसार रैन बसेरों में प्रति व्यक्ति कम से कम 50 वर्गफीट की जगह मिलनी चाहिए लेकिन दिल्ली में जगह की कमी के चलते लोगों को मात्रा 10 से 12 वर्गफीट जगह ही मिल पाती है। इसलिये ज्यादातर लोग क्षमता से अधिक भरे रैन बसेरों में नहीं रहना चाहते हैं।

अलेडिया के अनुसार इस बार सर्दी के मौसम में 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच लगभग 108 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है। उनके अनुसार 2016, 2015 और 2014 के दिसम्बर महीने में क्रमश: 235, 251 और 279 लोगों की मौत हुई थी।

टॅग्स :दिल्ली सरकारअरविन्द केजरीवालविंटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारतएमसीडी में 12 सीट पर उपचुनाव से पहले आप को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने थामा बीजेपी का दामन

भारतDelhi nursery admissions 2026-27: 'स्कूल के पते से बच्चे के घर की दूरी' सबसे अधिक अंक वाला कारक?, जानें मानक और कैसे करें प्रोसेस

भारतDDA Housing Scheme: 25% छूट के साथ डीडीए दे रहा किफायती फ्लैट, दिसंबर से शुरू होगी रजिस्ट्री

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत