दिल्ली को छह मई को 577 मीट्रिक टन आक्सीजन प्राप्त हुई: चड्ढा

By भाषा | Updated: May 7, 2021 18:42 IST2021-05-07T18:42:46+5:302021-05-07T18:42:46+5:30

Delhi receives 577 metric tonnes of oxygen on May 6: Chadha | दिल्ली को छह मई को 577 मीट्रिक टन आक्सीजन प्राप्त हुई: चड्ढा

दिल्ली को छह मई को 577 मीट्रिक टन आक्सीजन प्राप्त हुई: चड्ढा

नयी दिल्ली, सात मई आप विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली को छह मई को सिर्फ 577 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जो इसकी 976 मीट्रिक टन की कुल आवश्यकता का 59 प्रतिशत है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चड्ढा ने कहा कि प्राधिकारियों को बृहस्पतिवार को अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर नौ एसओएस कॉल (त्राहिमाम संदेश) प्राप्त हुए और इन स्वास्थ्य इकाइयों को 5.1 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस प्रदान की गई।

राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी, जो अभी तक की सबसे अधिक मात्रा है। इसके चलते अस्पतालों से एसओएस कॉल में उल्लेखनीय कमी आयी थी।

बुधवार को बढ़ी हुई आपूर्ति दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मिली थी। हालांकि, एक दिन में इसमें 153 मीट्रिक टन की कमी आयी।

पिछले सात दिनों में दिल्ली को 976 टन की मांग के मुकाबले औसतन प्रतिदिन 498 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi receives 577 metric tonnes of oxygen on May 6: Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे