दिल्ली लोक निर्माण विभाग 15 साल पुराने पुल व फ्लाईओवर का निरीक्षण करेगा

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:29 IST2021-11-22T22:29:49+5:302021-11-22T22:29:49+5:30

Delhi Public Works Department will inspect 15 year old bridge and flyover | दिल्ली लोक निर्माण विभाग 15 साल पुराने पुल व फ्लाईओवर का निरीक्षण करेगा

दिल्ली लोक निर्माण विभाग 15 साल पुराने पुल व फ्लाईओवर का निरीक्षण करेगा

नयी दिल्ली, 22 नवंबर दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शहर के 15 साल से ज्यादा पुराने पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास तथा अन्य ढांचों का निरीक्षण करने और विस्तृत अध्ययन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों की ओर से जारी एक परिपत्र के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में वरिष्ठ अभियंताओं व अन्य की हाल में हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया है।

18 नवंबर के परिपत्र में कहा गया है कि सभी फ्लाईओवर, पुल, अंडरपास तथा अन्य ढांचों का नियमित तौर पर मुआयना संबंधित क्षेत्र की रखरखाव इकाई के कर्मी करें। ढांचे में कोई खामी मिलने पर फ्लाईओवर जोन के तहत आने वाले मरम्मत एवं पुनर्वास प्रभाग को सूचित कर खामी को दुरूस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 90 फ्लाईओवर और अंडरपास हैं। शहर में डिफेंस कॉलोनी, शाहदरा व नेहरू नगर समेत कई पुराने फ्लाईओवर भी हैं।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर की खराब होती स्थिति पर शिकायतें मिलती रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Public Works Department will inspect 15 year old bridge and flyover

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे