Delhi Pollution Update : सांसों पर "आपातकाल", एलजी ने केजरीवाल को मीटिंग के लिए बुलाया
By धीरज मिश्रा | Updated: November 3, 2023 17:57 IST2023-11-03T17:30:22+5:302023-11-03T17:57:22+5:30
Delhi Pollution Update:दिल्ली अब गैस चेंबर का रूप ले चुकी है। दिल्ली में आगे किस तरह के हालात होंगे इन सब चीजों को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संज्ञान लिया है।

photo credit- twitter
Delhi Pollution Update: राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 800 को पार कर गया है। दिल्ली अब गैस चेंबर का रूप ले चुकी है। दिल्ली में आगे किस तरह के हालात होंगे इन सब चीजों को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संज्ञान लिया है।
The situation arising out of air pollution in the City is extremely worrying. I have asked Hon'ble CM & Hon'ble Minister (Environment) for a meeting at Raj Niwas at 06:00 PM today, to take stock of the situation.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 3, 2023
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को राजनिवास पर शाम छह बजे एक बैठक में हिस्सा लेन के लिए कहा है। इस बैठक में आगे दिल्ली की प्रदूषण को किस तरह से कम करना है क्या अन्य उपाय किए जा सकते हैं। इस पर एलजी, सीएम और पर्यावरण मंत्री अपनी बात रखेंगे।
आज छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो। https://t.co/hDNJfItlTA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2023
यहां जानकारी के लिए बताते चले कि सीएम चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ गए हुए हैं।
I appeal to the people to remain indoors as much as possible and to not expose themselves- especially children & elderly to hazardous ambient conditions wherein AQI has reportedly crossed 800 at places.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 3, 2023
एलजी ने दिल्लीवालों से की अपील
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के सभी लोगों से अपील की है कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर एक्यूआई 800 को पार कर गया है। वहा खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेश स्थितियों में न रखें। एलजी ने कहा कि मैंने योगमाया मंदिर और ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के उर्स में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केजरीवाल पर कसा तंज
स्मॉग टावर के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया है। प्रदूषण रोकथाम में पूरी तरह से फेल हैं अरविंद केजरीवाल।#गैस_चैंबर_बनी_राजधानीpic.twitter.com/MnqlopqvPl
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 3, 2023
भाजपा सांसद और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। तिवारी ने कहा सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
VIDEO | "It has become difficult to breath in Delhi. Research suggests that the average age of people of Delhi is decreasing by 12 years, however, Arvind Kejriwal has done nothing about it. He is busy in corruption and his politics," says BJP leader @ManojTiwariMP on Delhi's air… pic.twitter.com/zmX7ODNVoe
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2023