दिल्ली चुनावः केजरीवाल पर्चा भरने के लिए कर रहे लंबा इंतजार, ट्वीट कर कहा- मेरा टोकन नंबर है 45, कई प्रत्याशी यहां हैं मौजूद 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 21, 2020 03:39 PM2020-01-21T15:39:59+5:302020-01-21T15:39:59+5:30

Delhi Polls: नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

delhi polls: Waiting to file my nomination, My token no is 45 says arvind kejriwal | दिल्ली चुनावः केजरीवाल पर्चा भरने के लिए कर रहे लंबा इंतजार, ट्वीट कर कहा- मेरा टोकन नंबर है 45, कई प्रत्याशी यहां हैं मौजूद 

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। अरविंद केजरीवाल अपना पर्चा भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना पर्चा भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे हैं। इस बीच उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। 

नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, 'अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहा हूं। मेरा टोकन नंबर 45 है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां कई लोग हैं। मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।'

जामनगर हाउस पहुंचने पर कुछ लोगों ने केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। केजरीवाल इस समय  रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में ही मौजूद हैं और अपने नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, नामांकन भरने के लिए चुनाव आयोग ने 3 बजे तक का समय तय किया था।    


इससे पहले केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि विपक्षियों का उद्देश्य आगामी चुनाव में उन्हें हराना है लेकिन उनका उद्देश्य भ्रष्टाचार को हराना और दिल्ली को आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एक ओर हैं भाजपा, जद(यू), लोजपा, जजपा, कांग्रेस और राजद। दूसरी ओर है स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा। मेरा उद्देश्य है भ्रष्टाचार को हराना और दिल्ली को आगे ले जाना। लेकिन उनका उद्देश्य है मुझे हराना।’’ 

भाजपा, जद(यू), लोजपा, कांग्रेस और राजद दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। भाजपा ने जद(यू) और लोजपा से गठबंधन किया है वहीं कांग्रेस और राजद गठबंधन में हैं। दिल्ली में चुनाव आठ फरवरी को होने हैं। 

आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

Web Title: delhi polls: Waiting to file my nomination, My token no is 45 says arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे