Delhi Elections: ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी हारेगी दिल्ली चुनाव, कई राज्य हार रहे हैं फिर भी हैं बेशर्म, सब कुछ बेच देंगे
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2020 19:34 IST2020-02-05T19:34:35+5:302020-02-05T19:34:35+5:30
Delhi polls 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल का समर्थन कर रही हैं। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (05 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 हार जाएगी। वह बेशर्म है और कई राज्य हार रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एनआरसी का जिक्र किए बिना ही बीजेपी को आड़े हाथ लिया।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नादिया में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी दिल्ली चुनाव हार जाएगी। वे कई राज्यों में हार रहे हैं लेकिन बेशर्म हैं। वे सब कुछ बेच देंगे, जो रहेगा वह केवल जेल और डिटेंशन कैंप हैं।' बता दें कि ममता बनर्जी ने असम में एनआरसी को लेकर डिटेंशन कैंप का जिक्र किया है।
इस समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल का समर्थन कर रही हैं। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।